क्या भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर? MP कांग्रेस पार्षदों ने उठाई मांग
करीना कपूर खान (Photo Credit-Facebook)

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को मैदान में उतारना चाहती है. भोपाल से करीना के जुड़ाव को देखते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने करीना कपूर खान को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग कर दी है. सूत्रों की मानें तो उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमलनाथ को चिट्ठी लिख गुजारिश की है कि वह बहू को चुनाव लड़ाएं. यह भी दावा हो रहा है कांग्रेस जिस भोपाल सीट को लगभग 40 साल से हार रही है, वहां पर करीना पार्टी को जीत दिला सकती हैं.

बता दें पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने के कारण भोपाल करीना कपूर खान का ससुराल है और यहां वे सैफ अली खान के साथ यहां कई दफा आती भी रहती हैं. ऐसे में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने यहां से करीना कपूर खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग रखी है. इन नेताओं का नेतृत्व पार्षद गुड्डू चौहान कर रहे हैं. कांग्रेस पार्षदों ने दलील दी है कि बीजेपी के अभेद किले को ढहाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए. करीना ही यहां बीजेपी को हरा सकती हैं. यह भी पढ़ें- करिश्मा कपूर ने किया खुलासा, बहन करीना की इस आदत की वजह से हो चुकी हैं ट्रोल

गौरतलब है कि करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी 1991 में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे. हालांकि पटौदी चुनाव हार गए थे. नवाब पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर राजनीति में सक्रिय रहीं और यहां चुनाव प्रचार के लिए आती रही हैं, उनके नाम पर भी चर्चाएं उठीं, लेकिन शर्मिला यहां से कभी चुनाव नहीं लड़ीं.