नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को एक बार फिर पार्टी ने दरकिनार कर दिया है. बुधवार को आप ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट निकाली. जिसमें आप के कुल पंद्रह नेताओं के नाम शामिल है. लेकिन इस लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं है. हालांकि आप की ओर से कहा गया है कि स्टार प्रचारकों के अभी और नाम जारी किए जाएंगे. जो दिल्ली के बाहर भी हो सकते है.
आप द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है. उनके बाद आप नेता मनीष सिसोदिया का नाम है. इसके अलावा गोपाल राय, संजय सिंह, भगवंत मान, सुशील गुप्ता, एन.डी. गुप्ता, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, जरनैल सिंह और शहनाज हिंदुस्तानी के नाम शामिल हैं.
Delhi Convenor Shri @AapKaGopalRai announces the list of star campaigners for the upcoming loksabha election of Delhi state. #LoksabhaElections2019 #FullStatehood4Delhi pic.twitter.com/bijWiooMxV
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2019
कुमार विश्वास के संबंध हाल के समय में आप नेतृत्व से मधुर नहीं रहे हैं. हाल ही में कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. विश्वास ने तंज कसते हुए केजरीवाल को आत्ममुग्ध बौना कहा था. उन्होंने कहा था कि 23 मई यानी जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उस दिन अरविंद केजरीवाल कहेंगे “चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमजान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे, यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था. नहीं तो कसम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे.”
कांग्रेस की इस घोषणा का तो कांग्रेस जाने पर आत्ममुग्ध बौने के जो वेतनभोगी-चिंटू इस घोषणा पर राहुल को गरिया रहे हैं उनको सलाह है कि वे जल्दबाज़ी से बचें 😜अभी तो आप-का “लालायित” सरदार जीभ बाहर निकाले इसी कांग्रेस के द्वार पर खड़ा है कि सात सीट थूके तो चाटूँ ! शांत पालितो शांत 😂🙏 https://t.co/x2ZeY0cb4J
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 26, 2019
गौरतलब हो कि अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कुमार विश्वास को सबसे बड़ा झटका पिछले साल अप्रैल में लगा. जब कुमार को राजस्थान के पार्टी प्रभारी पद से हटा दिया गया. आप ने उनकी जगह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को दी थी. तब आप ने कहा था कि कुमार विश्वास राजस्थान में काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उन्हें हटाकर पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.