PM मोदी को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी अब करेंगे यह काम, बीजेपी की तर्ज पर बनाई रणनीति

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों ही दल दमखम के साथ चुनावी रण में जीत पक्की करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है.

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों ही दल पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में जीत पक्की करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है. इस बीच बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जनता के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए नया कैंपेन शुरू किया है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को उन्ही के अंदाज में टक्कर देने के लिए और जनता से राहुल का मेलजोल बढ़ाने के लिए 'अपनी बात राहुल के साथ' कैंपेन शुरू किया है. दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम जनता की राय जानने के लिए ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ कैंपेन लांच किया. इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने भी ‘अपनी बात राहुल के साथ’ कैंपेन की शुरुआत की. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही दल अपनी आगामी रणनीति जनता की राय पर ही बनाएंगे. जिसकी झलक घोषणा पत्र में साफ दिखेगी.

यह भी पढ़े- क्या सोशल मीडिया की लड़ाई जीत रहे हैं राहुल गांधी?

अपने नए कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें राहुल दिल्ली में एक कॉलेज में गए है. जहां वह कुछ बच्चों के साथ बात करते दिख रहे है. इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने #ApniBaatRahulKeSath का प्रयोग ठीक वैसे ही किया है जैसे बीजेपी सोशल मीडिया पर #BharatKeMannKiBaat का इस्तेमाल करती है.

गौरतलब हो कि 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट के दौरान राहुल गांधी का ट्वीट सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया था. ट्विटर ने सोमवार को कहा कि 31 जनवरी से तीन फरवरी तक की अवधि में अंतरिम बजट से संबंधित आठ लाख से ज्यादा ट्वीट दर्ज किए गए, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया.

इसका सीधा मतलब सोशल मीडिया पर राहुल की पकड़ पहले से कई ज्यादा मजबूत हुई है. राहुल गांधी द्वारा किया गया यह ट्वीट, "पांच साल में आपकी नाकामी और आपके अहंकार ने हमारे किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया. 17 रुपये प्रतिदिन देना उनका अपमान है" सबसे ज्यादा री-ट्वीट किए जाने वाले ट्वीटों में से एक था.

Share Now

\