Manmohan Singh Funeral Live Updates: अंतिम सफर पर मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा और फिर अंतिम यात्रा शुरू होगी. सरकार ने उनकी स्मृति में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है.

28 Dec, 10:54 (IST)

डॉ. मनमोहन सिंह, एक ऐसे नेता जिनकी शख्सियत राजनीति से कहीं ऊपर थी, अब वह हमसे अलविदा ले चुके हैं. उनकी शांत और गहरी सोच ने भारत को नए आर्थिक मुकाम पर पहुंचाया और उनके मार्गदर्शन में देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई. उनके नेतृत्व में सच्चे समर्पण और ईमानदारी का आदर्श स्थापित हुआ, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा. उनका निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी नीतियों और दृष्टिकोण के रूप में वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह, आप हमेशा याद किए जाएंगे.

28 Dec, 10:49 (IST)

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है. दिल्ली के आईटीओ से दृश्य.

28 Dec, 10:26 (IST)

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है; यहां होगा उनका अंतिम संस्कार. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को अब निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

28 Dec, 10:20 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "जब इंसान चला जाता है तो उसके साथ सारे बैर मिट जाते हैं... लेकिन यहां पर राजनीति हो रही है. मैं छोटा सा सवाल करता हूं कि अगर अटल जी का संस्कार होना होता और कोई कहता कि राज घाट पर नहीं होगा वहां स्मारक नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो कैसा लगता?... ये मसला किसी पार्टी का नहीं देश के इतिहास का है. ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था. उचित को जानकर उस पर अमल ना करना कायरता है. बड़ा दिल होना चाहिए..."

28 Dec, 10:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के निगम बोध घाट पहुंचेंगे. मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्य पहले ही घाट पर पहुँच चुके हैं.

28 Dec, 10:09 (IST)

दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस मुख्यालय (AICC) पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

28 Dec, 09:54 (IST)

र्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर निगमबोध घाट पर तैयारियां

28 Dec, 09:48 (IST)

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने AICC मुख्यालय में डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने प्रिय नेता को अंतिम सम्मान दिया. डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया है, जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

28 Dec, 09:44 (IST)

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा निगमबोध घाट पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ था. उनकी अंतिम यात्रा के साथ आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.

28 Dec, 09:43 (IST)

दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने डॉ. सिंह के योगदान को सराहा और उन्हें सम्मानित किया. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया है, जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Read more


Dr. Manmohan Singh Funeral Live Updates: नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजकीय सम्मान के साथ 11.45 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. घाट पर सेना, पुलिस, और अन्य सुरक्षा बलों के जवान मौजूद हैं. अंतिम संस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता, और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

सुबह 8:30 बजे से डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है. पार्टी अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आम जनता के लिए भी अंतिम दर्शन का प्रबंध किया गया है. कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं.

सुबह 9:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हुई. यह यात्रा मुख्यालय से निगमबोध घाट तक जाएगी. रथ पर रखे पार्थिव शरीर को फूलों से सजाया गया है. लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर 'अमर रहे' के नारे लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के समर्थक भी इस यात्रा में शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय के अनुसार, इसके लिए दिल्ली में उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. स्मारक को लेकर एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, जो इस परियोजना का प्रबंधन करेगा.

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर आम जनता और दिग्गज हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यालयों पर शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं. लोग उनके योगदान और सादगी भरे जीवन को याद कर रहे हैं. अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील और आर्थिक सुधारों के लिए उन्हें विशेष रूप से याद किया जा रहा है.

Share Now

\