लालगंज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
लालंगज लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Lalganj Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के लालगंज लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने नीलम सोनकर (Neelam Sonkar) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के साथ बसपा की संगीता पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से बलिहारी बाबु (Balihari Babu) को उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नीलम सोनकर (Neelam Sonkar) ने 3,24,016 (36.02%) मत प्राप्त किया था, वहीं सपा के बेचाई सरोज (Bechai Saroj) ने 2,60,930 (29.01%), बसपा के डॉ. बलिराम (Dr. Baliram) ने 2,33,971 (26.01%) और कांग्रेस के बलिहारी बाबु (Balihari Babu) ने 21,832 (2.43%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा- लोग पीएम मोदी का करेंगे बहिष्कार

लालंगज तहसील की आबादी 5.8 लाख (5,18,647) है जिसमें 2.8 लाख (48%) पुरुष हैं जबकि महिलाओं की आबादी करीब 3 लाख (52%) है. यहां पर 66% आबादी सामान्य वर्ग की है जबकि अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या कुल आबादी के 34% है, यहां अनुसूचित जनजाति की आबादी नगण्य है. यहां पर ज्यादातर आबादी ग्रामीण अंचल में रहती है. धर्म के आधार पर लालगंज में 90% आबादी हिंदुओं की है जबकि मुस्लिमों की 9.61% आबादी यहां रहती है. लिंगानुपात देखा जाए तो 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 पुरुषों पर 1,070 महिलाओं की आबादी है. यहां की साक्षरता दर 70% है जिसमें पुरुषों की 82 फीसदी और महिलाओं की 60 फीसदी आबादी साक्षर है.