गांधीनगर से टिकट कटने के बाद पहली बार बोले लालकृष्ण आडवाणी- ‘राष्ट्र सबसे ऊपर, उसके बाद पार्टी, अंत में स्वयं’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर से टिकट कटने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

लालकृष्ण आडवाणी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर से टिकट कटने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए बीजेपी द्वारा टिकट नहीं मिलने का दर्द बायां किया है. उन्होंने कहा की मेरे लिए सबसे पहले राष्ट्र है और अंत में मैं आता हूं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री रहे हैं. बीजेपी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका अहम योगदान रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके और पार्टी के मौजूदा शीर्ष नेताओं से अनबन की खबरे आ रही थी. हालांकि इस बात का कभी किसी भी नेता ने खुलकर जिक्र नहीं किया है.

अपनी बात खुलकर रखने के लिए आडवाणी ने करीब पांच साल बाद ब्लॉग लिखा है. उन्होंने ‘नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट’ शीर्षक से लिखे ब्लॉग में पुरानी बीजेपी का जिक्र करते हुए मौजूदा समय में पार्टी की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि शुरुआत से ही बीजेपी ने कभी भी राजनीतिक मतभेद रखने वालों को दुश्मन नहीं माना है. इसी तरह, भारतीय राष्ट्रवाद की अवधारणा में हमने राजनीतिक रूप से असहमत लोगों को कभी ‘एंटी नेशनल’ नहीं माना. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति और चुनने की आजादी होनी चाहिए.

उन्होंने ब्लॉग में लिखा, ‘मेरे जीवन का मार्गदर्शक सिद्धांत है- राष्ट्र प्रथम, तब पार्टी और सबसे अंत में स्वयं. सभी परिस्थितियों में मैंने इस सिद्धांत का पालन करने की कोशिश की है और आगे भी करता रहूंगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ संक्षेप में पार्टी के भीतर और बाहर सत्य, निष्ठा और लोकतंत्र के तीन स्तम्भ संघर्ष से मेरी पार्टी के उद्भव के मार्गदर्शक रहे हैं. इन मूल्यों का सार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुराज में निहित है जिस पर मेरी पार्टी अडिग रही है.’’

इसके साथ ही आडवाणी ने गांधीनगर की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा , 'मैं गांधीनगर के लोगों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने 1991 के बाद छह बार मुझे लोकसभा के लिए चुना है. उनके प्यार और समर्थन ने मुझे हमेशा अभिभूत किया है. मातृभूमि की सेवा करना मेरा जुनून और मेरा मिशन है.’

गौरतलब हो कि गांधीनगर लोकसभा सीट देश की वीवीआईपी सीटों में से एक है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद खास है. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी छह बार सांसद रहे हैं. साल 1991 से लालकृष्ण आडवाणी यहां पहली बार चुनाव जीत थे, इसके बाद 1998 से वह लगातार 5 बार चुनाव जीते. आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट पर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ने वाले है.

Share Now

\