कुशीनगर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार दुबे 1 लाख वोटों से आगे
बीजेपी-सपा और कांग्रेस में रोमांचक मुकाबला ( फाइल फोटो )

Kushi Nagar Lok Sabha Constituency:  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सीट रुझान आना शुरू हो गएं है. कुशीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेश पांडे उर्फ गुड्डू सांसद हैं.  इस बार बीजेपी ने विजय कुमार दुबे तो सपा-बसपा गठबंधन ने नथुनी प्रसाद कुशवाहा और कांग्रेस को रतनजीत प्रताप नारायण सिंह को मैदान में उतारा है. माना जाता है कि इस बार यहां की टक्कर बेहद रोमांचक होने वाला है. वहीं इस बार  उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से कुशीनगर संसदीय सीट भी शामिल है. कुशीनगर जनपद भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वान स्थली के नाम से पूरे दुनिया में जाना जाता है. कुशीनगर की ऐतिहासिक महत्ता है, रामायण के अनुसार कुशी नगर भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी था और तब इसका नाम कुशावती था. कुशीनगर में उत्तर भारत का इकलौता सूर्य मंदिर है. फिलहाल यहां राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कुशीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेश पांडे उर्फ गुड्डू सांसद हैं.

कुशीनगर संसदीय सीट 2008 में अस्तित्व में आई. 2009 में कुशीनगर को लोकसभा का दर्जा मिला और कांग्रेस ने खाता खोला था.

यह भी पढ़ें:- चंदौली लोकसभा सीट: महेन्द्रनाथ पाण्डे फिर जाएंगे संसद? या माया-अखिलेश का चलेगा असर

कुशीनगर लोकसभा सीट में पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम खड्डा, हाटा, पडरौना, रामकोला और कुशीनगर, जिसमें रामकोला की विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: राजेश पांडे ( गुड्डू), 3,70,051 वोट मिलें.

कांग्रेस: आरपीएन सिंह, 2,84,511 वोट मिलें.

बीएसपी: डॉ संगम मिश्रा, 1,32,881 वोट मिलें.

एसपी: राधे श्याम सिंह, 1,11,256 वोट मिलें.

आबादी 

2011 की जनगणना के मुताबिक कुशीनगर की आबादी लगभग 35.6 लाख है. जिनमें पुरुषों की संख्या 18,18,055 लाख पुरुष और महिलाओं की संख्या 17,46,489 लाख है. वहीं साल 2014 में 1680992 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें 55 प्रतिशत पुरुष और 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.

बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.