INDIA गठबंधन के PM उम्मीदवार खड़गे! राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग, 30 जनवरी से साझा रैली शुरू
(Photo : X)

आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग में 28 पार्टी के नेता शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस प्रमुख खड़गे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, फारुख अब्दुल्लाह, प्रेमाचंद्रन, टीआर बाबू, डी राजा, और महुआ मांझी शामिल थे. संयुक्त विपक्षी गठबंधन INDIA 30 जनवरी से 2024 आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 149 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा हुई और हमने इसकी निंदा की है और एक प्रस्ताव पारित किया है कि यह अलोकतांत्रिक है. खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे. हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे. खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी. अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे. 'Shameful': उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर भड़की बीजेपी, VIDEO बना रहे राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

बैठक में TMC ने INDIA गठबंधन की कई पार्टियों के साथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है.  इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा की. इस दौरान ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा.  ममता बनर्जी की ओर से खड़गे को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने ममता का समर्थन किया है.

बैठक के बाद  खड़गे ने कहा कि हम बस गृह मंत्री या प्रधानमंत्री से सदन में आने और संसद उल्लंघन के बारे में विस्तार से बोलने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए, लेकिन वे नहीं माने. वे रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन संसद में नहीं बोल रहे हैं. वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, उन्होंने 151 सांसदों को निलंबित कर दिया है.