उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बढ़ते बलात्कार की घटनाओं को लेकर दिया बयान, कहा- नैतिक शिक्षा का अभाव भी है जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए अच्छे संस्कारों के अभाव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सरकार नैतिक शिक्षा के जरिये बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी. इसके लिए अन्य कारणों के साथ साथ अच्छे संस्कारों का अभाव भी बहुत बड़ी वजह है.
बलिया : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए अच्छे संस्कारों के अभाव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सरकार नैतिक शिक्षा के जरिये बलात्कार (Rape) की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरक्ष प्रान्त के कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आये मौर्य ने शनिवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में उन्नाव बलात्कार कांड पर कहा कि देश में हो रहीं इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
इसके लिए अन्य कारणों के साथ साथ अच्छे संस्कारों का अभाव भी बहुत बड़ी वजह है. उन्होंने कहा, समाज में अच्छे संस्कारों का जो अभाव है, उसे हम नैतिक शिक्षा और अन्य माध्यमों से दूर करेंगे.
मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के देश में लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान नहीं, बल्कि कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है.