Rahul Gandhi Attacks PM Modi: केरल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 4 लोग चला रहे केंद्र की सरकार

केरल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा -4 लोग चला रहे केंद्र की सरकार

राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हुए हैं. उनके दौरे का आज अंतिम दिन हैं. केरल पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) पहले दिन  किसान आंदोलन, बेरोजगारी, महंगाई, समेत कई मुद्दो पर घेरने की कोशिश की. वहीं अपने दूसर दिन और अंतिम दिन के दौरे के दौरान उन्होंने एक बार फिर से प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश की. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा केंद्र सरकार सिर्फ चार लोग चला रहे हैं.

राहुल गांधी केरल में भरी सभा में लोगों कोसंबोधित करते हुए कहा, केंद्र सरकार को सिर्फ चार लोग चला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीब लोगों की जेब से पैसा लिया. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, पिछले 6 सालों में रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्र की रीढ़ तोड़ दी गई. किसान और छोटे व्यापरियों को नोटबंदी और जीएसटी से फायदा नहीं हुआ. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks Modi: मोदी सरकार और किसानों के बीच 30 दिसंबर को होगी बातचीत, राहुल गांधी बोले-किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता

वहीं सोमवार को राहुल गांधी पहले दिन जब केरल पहुंचे, उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एक ट्रैक्टर रैली में भाग लिया. केरल के वायनाड में कृषि कानूनों के खिलाफ एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम इन कानूनों का विरोध करते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकार इन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर हो. हम किसानों के साथ खड़े हैं, हम उनकी मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी सरकार इन कानूनों को वापस ले.

Share Now

\