Priyanka Gandhi Files Nomination: वायनाड उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया, खड़गे, राहुल सहित पार्टी के अन्य नेता रहे मौजूद; VIDEO
वायनाड लोकसभा उपचुनाव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को केरल पहुंची. जहां पर उन्होंने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया.
Priyanka Gandhi Files Nomination: वायनाड लोकसभा उपचुनाव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को केरल पहुंची. जहां पर उन्होंने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस खास मौके पर उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे. वायनाड के इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास से होगा. बीजेपी ने प्रियंका के सामने नव्या हरिदास को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.
नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं. यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं. यह एक बहुत ही अलग एहसास है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया. यह भी पढ़े: Who Is Navya Haridas: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी के खिलाफ BJP ने नव्या हरिदास को बनाया उम्मीदवार, जानें हैं कौन
प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन:
वहीं राहुल गांधी ने वायनाड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "वायनाड देश का ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां से 2 सांसद हैं... एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद.
जानें राहुल गांधी ने क्या कहा:
वायनाड सीट पर 13 नंवबर को मतदान:
वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. चुनाव के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. उसी दिन परिणाम भी घोषीत हो जाएंगे. वायनाड के इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार
राहुल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है यह सीट:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया. रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है.
2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी के सामने हार हुई थी:
2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राहुल गांधी को अमेठी से न उतारकर रायबरेली से उतारा और पार्टी की यह रणनीति राहुल गांधी की जीत के रूप में सामने आई.
इस बार राहुल गांधी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। बाद में उन्होंने एक सीट से इस्तीफा दे दिया. राहुल गांधी द्वारा वायनाड से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब वहां पर उपचुनाव होने जा रहा है.