VIDEO: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पत्रकारों को दिया धक्का, यौन शोषण से जुड़े सवाल पर भड़के भाजपा नेता का वीडियो वायरल
केरल के त्रिशूर में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पत्रकारों के साथ विवाद में उलझ गए. यह विवाद अभिनेता-राजनेता मुकेश पर यौन शोषण के आरोपों के संदर्भ में हुआ, जो हाल ही में एक सनसनीखेज हेमा रिपोर्ट में उजागर हुए थे.
केरल के त्रिशूर में मंगलवार को एक विवादित घटना हुई जब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी (Minister Suresh Gopi) ने पत्रकारों के साथ विवाद में उलझ गए. यह विवाद अभिनेता-राजनेता मुकेश पर यौन शोषण के आरोपों के संदर्भ में हुआ, जो हाल ही में एक सनसनीखेज हेमा रिपोर्ट में उजागर हुए थे.
सुरेश गोपी, जो कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के राज्य मंत्री के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय के भी मंत्री हैं, त्रिशूर के रामनिलयम सरकारी अतिथि गृह से बाहर आ रहे थे. तभी मीडिया के कई सदस्य उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए और उनसे मुकेश पर आरोपों के बारे में सवाल पूछने लगे.
इस सवाल से गुस्साए गोपी ने एक रिपोर्टर को धक्का दे दिया और मीडिया के लोगों को चेतावनी दी. उन्होंने गुस्से में मीडिया से उलझते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से तेजी से निकल गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मलयालम अभिनेत्री मिनू मुनिरा ने अभिनेता और CPI(M) विधायक एम मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाया. मुनिरा का आरोप था कि उसके कारण उसे मोलवुड छोड़ना पड़ा. हालांकि, मुकेश ने इन आरोपों को झूठा और अपने छवि को धूमिल करने की कोशिश बताया. सुरेश गोपी ने कहा था कि सचाई का फैसला अदालत करेगी.
गोपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “आप लोग अपनी फायदेमंद खबरों के लिए लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं और जनता की धारणा को भटका रहे हैं. ये आरोप अभी तक सिर्फ आरोप हैं. आप कौन होते हैं लोगों को बताने वाले? अदालत ही फैसला करेगी.”
हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष K सुरेंद्रन ने बाद में कहा कि गोपी की राय उनकी व्यक्तिगत राय थी और पार्टी की सामूहिक राय यह है कि मुकेश को इस्तीफा देना चाहिए.