बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है. इससे पहले सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश बीजेपी के लिए नहीं था. वही बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की कर्जमाफी नहीं की तो वे सोमवार से राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगे. एचडी कुमारस्वामी ने आगे कहा कि इस बार का जनादेश साल 2004 की तरह है. उस वर्ष मैं पहली बार विधायक बना था और सदन की कार्यवाही को देखता था. कुमारस्वामी ने कहा कि येदियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल ने नियमों का पालन किया कि पहले सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. मैं गुलाम नबी आजाद, सिद्धारमैया और परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहूंगा.
वही बता दें कि कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस और जेडीएस के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है. भाजपा के अध्यक्ष पद की रेस से हट जाने से कांग्रेस के रमेश कुमार निर्विरोध विधानसभा के नये अध्यक्ष चुन लिए गए. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाथ मिलाकर कुमारस्वामी को बधाई दी.
Bengaluru: BJP stages walkout from the Karnataka Assembly ahead of floor test. pic.twitter.com/yPEBD1DJDN
— ANI (@ANI) May 25, 2018
#Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy has moved the moved the motion of confidence in the state assembly. pic.twitter.com/IMRTXwCR7q
— ANI (@ANI) May 25, 2018
रमेश कुमार के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर कुमारस्वामी ने विपक्ष का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि रमेश कुमार के अनुभव और गाइडेंस से सदस्यों को फायदा होगा. रमेश कुमार श्रीनिवासपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी रमेश कुमार को बधाई दी.
We withdrew (nomination of BJP candidate) as we wanted the election to be unanimous in order to maintain dignity of the Speaker's post :BJP's BS Yeddyurappa in #Karnataka Assembly pic.twitter.com/cdpfE8tR4y
— ANI (@ANI) May 25, 2018
गौरतलब है कि 19 मई को बीजेपी नेता और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने विश्वास मत हासिल करने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस-जदएस गठबंधन के नेता कुमारस्वामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.