बेंगलूर: कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ गए हैं. किसी भी पार्टी को पूर्व बहुमत नहीं मिला है. इसी के चलते कर्नाटक में सियासी ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए है येदियुरप्पा. साथ ही सूत्रों के अनुसार कल हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह. अटकलें लगाई जा रही है कि राज्यपाल बीजेपी को ही पहला मौका देंगे बहुमत साबित करने के लिए. BJP कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन 224 सदस्यीय विधानसभा में जादुई आंकड़ा हासिल नहीं कर पायी.
इसके साथ ही बीजेपी के आरोप के बाद अब कांग्रेस नेता एमबी पाटिल का कहना है कि हम सब साथ हैं और यह सब खबर गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में है. ज्ञात हो कि कांग्रेस के 3 विधायक के बाद अब JDS के 2 विधायक भी हुए लापता हो गए है. जेडीएस की विधायक दल की बैठक से राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नादागौड़ा नहीं पहुंचे है.
We are all together All this is false news. In fact there are 6 BJP people, who are touch with us: MB Patil, Congress. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/g7I59nQ16o
— ANI (@ANI) May 16, 2018
JD(S)' MLAs Raja Venkatappa Nayaka and Venkata Rao Nadagouda are missing from the JD(S) legislative party meeting which is going on in a hotel in Bengaluru. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/oRASjpqwjd
— ANI (@ANI) May 16, 2018
इस पुरे मामले के बीच केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. छह महीने पहले कांग्रेस और जेडीएस लड़ रहे थे. अब वह सरकार बनाने के लिए साथ आ रहे हैं.