कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा को मिली हरी झंडी
कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (M) को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति मिल गई है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से यहां रविवार को मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे भेंट की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक के प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे. करीब घंटे भर तक कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई. आखिरकार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी.
पिछले एक वर्ष से कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगती रही हैं, विस्तार में देरी होता देख मंत्री बनने के प्रबल दावेदार कई वरिष्ठ विधायकों में नाराजगी की भी खबरें आती रहीं. आखिरकार, पार्टी नेतृत्व ने नाराज विधायकों को साधने की कोशिश में कैबिनेट विस्तार को अनुमति दे दी है. यह भी पढ़े: कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मिली मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी, शामिल हो सकते हैं 13 मंत्री
पहली बार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि पार्टी नेतृत्व से उनकी कैबिनेट विस्तार को लेकर ही बात हुई है और अब मामला फाइनल हो चुका है.मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में इस वक्त 27 मंत्री हैं, जबकि राज्य में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि 10 से 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री बीएस येदिय्रुप्पा मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं