कर्नाटक उपचुनाव 2018: लोकसभा की 3 और विधानसभा की 2 सीटों के नतीजे आज, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और BJP के बीच होगी कांटे की टक्कर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कर्नाटक के तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किये जाएंगे. शनिवार को संपन्न हुए उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम आज (File Photo)

बेंगलुरू: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कर्नाटक के तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किये जाएंगे. शनिवार को संपन्न हुए उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये गए हैं.

यहां लाइव देखें नतीजे 

इन चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया जा रहा है. चुनाव में 31 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से बीजेपी के पांच, कांग्रेस के तीन, जेडीएस के दो और 21 निर्दलीय हैं. जबकि कुल 54.5 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें 27.2 लाख पुरुष और 27.3 लाख महिलाएं शामिल है.

एक चुनाव अधिकारी के मुताबिक पांच सीटों के लिए 6,543 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां शनिवार को शाम छह बजे तक वोट डाले गए. जामखंडी में अपराह्न् एक बजे तक सबसे ज्यादा 43.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए. मांड्या में इस दौरान सबसे कम 26.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं शिमोगा में 30.2 प्रतिशत, बेल्लारी में 35.7 प्रतिशत और रामनगरा में 39.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और जेडीएस उम्मीदवार अनिता कुमारस्वामी रामनगरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

Share Now

\