Karnataka Assembly Elections 2018 Results: कर्नाटक में शनिवार को मतदान खत्म के बाद अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. क्योंकि किसी ने कांग्रेस को तो किसी ने बीजेपी को बढ़त बताई है. हालांकि आज ये साफ हो जायेगा की राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा. सभी एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में सबकी निगाहें आज जेडीएस पर टिक गई हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस किंगमेकर के रोल में आ सकती है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ जेडीएस सरकार बना चुकी है इसलिए उसके किसी भी खेमे में जाना उसके लिए बेहद आसान है.
ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 1952 के बाद सबसे अधिक 72.13 फीसदी मतदान इस बार हुआ है. सूबे में जेडीएस अलग अस्तित्व में है तो केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा. जेडीएस कांग्रेस-बीजेपी दोनों के साथ मिलकर सरकार बना चुकी है. 1999 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस को 10 सीटें, जबकि 10.42 फीसदी वोट हासिल हुए थे. 2004 में 59 सीट और 20.77 फीसदी वोट. 2008 में 28 सीट और 18.96 फीसदी वोट. 2013 में 40 सीट और 20.09 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
आप दक्षिण भारत के सबसे बड़े चैनल TV-9 पर नतीजे लाइव देख सकते हैं.
इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 'दलित सीएम' को लेकर पद छोड़ने वाले बयान को लेकर चर्चाएं जोरों से शुरू हो गई है. सिद्धारमैया को करारा जवाब देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे बीच दूरियां पैदा करने के लिए यह मुद्दा मीडिया में गढ़ा गया है. हमारा रुख साफ है, कर्नाटक के सीएम के बारे में पार्टी हाईकमान को फैसला करना है.













QuickLY