कांग्रेस ने पीएम मोदी की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.
Karnataka Assembly Election 2018: वोटिंग संपन्न, कांग्रेस-BJP ने भरा जीत का दम
आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की किस्मतों का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. कर्नाटक में इस बार तकरीबन 5000 बूथों पर वीवी पैट से जुड़ी ईवीएम और बाक़ी जगहों पर ईवीएम से वोटिंग होगी.
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए वोटंग शुरू हो चुकी है. बता दे कि राज्य के 222 सीटों के लिए मतदान सुबह शुरू हुआ. पुरे देश की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है.लोकसभा चुनाव 2019 से पहले का यह चुनाव कई मायनों में सभी पार्टियों के लिए अहम है. कर्नाटक में भाजपा के सीएम उम्मेदवार बीएस येदियुरप्पा ने आज वोट डालने से पहले घर में पूजा की और उसके बाद वह शिकारपुर मंदिर में पूजा करने के बाद वोट डालने पहुंचे. सभी राजनीतिक दलों ने यहां पर धुआंधार प्रचार किया है. CM सिद्धारमैया ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. हालांकि, 1985 से लेकर अब तक कर्नाटक में किसी पार्टी ने भी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है। बावजूद इसके सीएम को यह विश्वास है कि वे इस बार इस धारणा को तोड़ डालेंगे.
बता दें कि बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में हजारों वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आर.आर. नगर सीट पर मतदान रद्द कर दिए गए हैं। जबकि जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी.एन.विजयकुमार के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा.
आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की किस्मतों का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. कर्नाटक में इस बार तकरीबन 5000 बूथों पर वीवी पैट से जुड़ी ईवीएम और बाक़ी जगहों पर ईवीएम से वोटिंग होगी.