झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: टिकट कटने से नाराज हुए BJP नेता व मंत्री सरयू राय, सीएम रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद मंत्री सरयू राय ने रविवार को कहा कि वह जमशेदपुर ईस्ट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से टिकट नहीं मिलने के बाद मंत्री सरयू राय (Minister Saryu Roy) ने रविवार को कहा कि वह जमशेदपुर ईस्ट (Jamshedpur East) से मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. सरयू राय ने कहा, "मैं जमशेदपुर ईस्ट और जमशेदपुर वेस्ट दोनों ही सीटों से चुनाव लडूंगा। मैं अपना ज्यादातर समय जमशेदपुर ईस्ट को दूंगा और मेरे समर्थक जमशेदपुर वेस्ट सीट का ध्यान रखेंगे. "राय ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को बैठक करने के बाद कहा कि वह दोनों सीटों से निर्दलीय लड़ेंगे.
भाजपा ने उनके टिकट को रोक दिया जिसके बाद राय नाराज हो गए। दोनों ही सीटों के नामांकन का आखिरी दिन सोमवार को है. राय सोमवार को दोनों सीटों से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, "मैंने केंद्रीय नेताओं से कह दिया है कि वे कोई और उम्मीदवार चुन लें." यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: CM रघुवर दास को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, गौरव वल्लभ को जमशेदपुर ईस्ट से दिया टिकट
बता दें कि अभी तक भाजपा 71 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है जिसमें राय का नाम नहीं है. वह 1995 से भाजपा के मजबूत गढ़ रहे जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव जीतते आ रहे रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ज्ञात हो कि सूबे में कुल 81 विधानसभा सीट हैं. इन सीटों के लिए पांच चरणों में 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जायेगी और परिणाम उसी दिन घोषित किये जाएंगे.