झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम शुक्रवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन करेंगे
पी चिदंबरम (Photo Credits-ANI Twitter)

रांची: देश के पूर्व गृहमंत्री एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम झारखंड विधानसभा चुनावों में द्वितीय चरण के चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को यहां विपक्षी गठबंधन के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने आज यहां एक बयान जारी कर यह सूचना दी. उन्होंने बताया कि कल दोपहर साढ़े बारह बजे पी चिदंबरम यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

बता दें कि गुरुवार को चिदंबरम ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने  आर्थिक सुस्ती के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था का अक्षम प्रबंधक है. वहीं उन्होंने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(बीपीसीएल) में विनिवेश को 'स्कैंडल' करार दिया. चिदंबरम ने यह भी कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी और वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईएमसी और अन्य संस्थानों के प्रस्तावित फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध का समर्थन करेंगे.

पूर्व गृह मंत्री 106 दिनों तक तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बुधवार को जमानत पर रिहा हुए है. गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दी थी.