Jharkhand Assembly Election Results 2019: जीत से पहले सूबे में लगे पोस्टर 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है, हेमंत अबकी बार है'
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूवाती रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन आगे चल रहा है. वही बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. रिपोर्ट के अनुसार चुनाव परिणाम दोपहर 1 बजे तक आने की उम्मीद है. इसी बीच जीत से पहले सूबे में पोस्टर लगें है कि जिसमे लिखा है कि 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है, हेमंत अबकी बार है'. इस पोस्टर राजधानी रांची में लगे हैं.
Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन आगे चल रहा है. वही बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. रिपोर्ट के अनुसार चुनाव परिणाम दोपहर 1 बजे तक आने की उम्मीद है. बताना चाहते है कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में वोटिंग हुई थी. इसी बीच जीत से पहले सूबे में पोस्टर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना है जिसमे लिखा है कि 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है, हेमंत अबकी बार है'. यह पोस्टर राजधानी रांची में लगे हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले सभी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चीफ हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज हो गई है. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी महाराष्ट्र के बाद झारखंड से भी सत्ता से दूर हो जाएगी. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: सूबे की 5 VVIP सीट जो तय करेगी अगला मुख्यमंत्री
जीत से पहले सूबे में लगे पोस्टर 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है
ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा है. 81 सदस्यीय सदन में बीजेपी को एग्जिट पोल में 22 से 32 सीटें मिल रही है. वहीं विपक्ष को 38 से 50 सीटें मिल सकती है. वैसे झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 का है.
गौरतलब है झारखंड के 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 सीटें और सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) को 5 सीटें मिली थीं. जबकि हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को 19, कांग्रेस को 6 और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानी JVM को 8 सीटें मिली थी. हालांकि बाद में JVM के 6 विधायकों ने पाला बदल कर बीजेपी को समर्थन दिया था. वही अन्य को 6 सीट मिली थी.