झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 पर महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं का होगा प्रभाव? केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया ये जवाब
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Photo Credit-ANI)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं और हरियाणा के चुनाव परिणामों का झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यहां भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा और स्थिर सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह दावा झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के लिए यहां भारतीय जनता पार्टी का जनसंकल्प पत्र जारी करते हुए किया.

प्रसाद ने एक सवाल पर कहा, "सेवा करने पर जनता आशीर्वाद देती है. इसका परिणाम मिलता है. हाल में लोकसभा चुनाव के परिणाम और हरियाणा तथा महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम देखकर इसका आप स्वयं अनुमान भी लगा सकते हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या हरियाणा के चुनाव परिणाम और महाराष्ट्र में राजनीतिक घटना का झारखंड के चुनावों पर भी प्रभाव पड़ सकता है, रविशंकर प्रसाद ने कहा, "झारखंड में ऐसी कोई उम्मीद नहीं है. पूर्ण बहुमत की और स्थाई, प्रामाणिक हमारी विजय होगी."

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, सर्वांगीण विकास का किया वादा

उन्होंने कहा, "हरियाणा में हम सरकार में हैं. दुष्यंतजी ने स्पष्ट कहा है कि वह कांग्रेसवाद और उसकी नीतियों में विश्वास नहीं करते हैं." उन्होंने कहा, "झारखंड में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और यहां भाजपा को स्पष्ट और पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम स्थिर सरकार का गठन करेंगे." उन्होंने कहा, "जहां तक महाराष्ट्र की बात है, महाराष्ट्र में हमारी युति (गठबंधन) को पूर्ण बहुमत था. जो यह सरकार बनी है, मैंडेट (जनादेश) को चुराया गया है."