नीतीश कुमार का बड़ा फैसला: बिहार में जेडीयू एनडीए के साथ, बाहर अपने दम पर लड़ेगी चुनाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि आगामी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी लेकिन बिहार के बाहर जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी.
जेडीयू के प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ कर दिया है कि आगामी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी लेकिन बिहार के बाहर जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अनुसार जेडीयू बिहार में एनडीए का हिस्सा रहेगी और जम्मू कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में जेडीयू अकेले लड़ेगी.
हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि मन में किसी प्रकार का भ्रम न रखें, हम लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हैं, एनडीए में ही रहेंगे... बिहार में 2020 का चुनाव साथ लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि जेडीयू बिहार में भले बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन राज्य के बाहर जेडीयू अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जेडीयू की यह कार्यकारिणी बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इन दिनों बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज है. रविवार की बैठक भी इन खबरों के बीच शुरू हुई जब कहा जा रहा था कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू के मंत्री शामिल नहीं हुए हैं जिसके बाद नीतीश कुमार कार्यकारिणी की बैठक में कोई फैसला ले सकते हैं. हालांकि जेडीयू ने एक बार फिर साफ कर दिया कि बीजेपी के साथ उसके संबंध बने रहेंगे और एनडीए से उसका गठबंधन पहले की तरह ही रहेगा. सिर्फ बिहार में जेडीयू एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी.