झारखंड: JDU को बड़ा झटका, अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का हाथ

झारखंड जनता दल के अध्यक्ष और राज्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री जलेश्वर महतो ने शनिवार को कांग्रेस से हाथ मिला लिया. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.

जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का हाथ (Photo-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) से पहले राजनेता की पार्टी को लेकर अदला-बदला का दौर जारी है. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के जलेश्‍वर महतो (Jaleshwar Mahato) ने भी बागी तेवर दिखाते-दिखाते आखिरकार कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. झारखंड जनता दल के अध्यक्ष और राज्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री जलेश्वर महतो ने शनिवार को कांग्रेस से हाथ मिला लिया. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.

जलेश्वर महतो ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात की. इसके साथ वे औपचारिक रुप से कांग्रेस में शामिल हो गए. महतो के पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो जारी की है.

बता दें कि हाल ही में गीता कोड़ा ने अपनी पार्टी जय भारत समानता पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. 2 दिसंबर को जेवीएम किसान मोर्चा के केंद्रीय अध्‍यक्ष शिवलाल महतो भी कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Share Now

\