Abbas Ansari Wife Arrested: यूपी के चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत अंसारी रोज चोरी छुपे जेल जाती थी और वहां तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. मामले में चित्रकूट कोतवाली में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी के बेटे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में अब्बास की गिरफ्तारी हुई थी.
FIR के मुताबिक रोज दिन में 11:00 बजे निकहत जेल में अब्बास अंसारी से मिलने जाती थी. रोजाना 3 से 4 घंटे तक दोनों की जेल में मुलाकात होती थी. इस दौरान अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता था. एक जेलकर्मी ने बताया कि "जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे वह उनकी हत्या करवाने वाले थे, जिसके लिए वो अपने गुर्गों से बात करता था. Uttarakhand: लड़की ने मालिक के साथ बनाया यौन संबंध, फिर SEX वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निकहत बानो, ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन और ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में समय बिताती थी. निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती.
जेल से भागने की थी तैयारी
एफआईआर के मुताबिक निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की भी प्लानिंग कर रही थी. डीएम और एसपी के छापे में इस बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद निकहत को जेल के गेट से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.