कांग्रेस की करारी हार पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले, मै हैरान हूं- राहुल गांधी ने क्यों नहीं दिया इस्तीफा
रामचंद्र गुहा व राहुल गांधी (Photo Credits PTI)

लोकसभा 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 300 का आकड़ा पार चुकी है. वहीं कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में करारी हार मिली है. कांग्रेस पार्टी की हाल ऐसी हो गई कि पार्टी के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद अपनी सीट को बचा नहीं पाए. वे अमेठी से चुनाव हार गए. उनके इस हार को लेकर जहां बीजेपी उनके ऊपर तंज कस रही है. वहीं इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ramachandra Guha) ने ट्विट करके राहुल गांधी को इस्तीफा देने की बात कही है.

रामचंद्र गुहा ने ट्विट करके लिखा है कि कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में जिस तरफ से हार मिली है. उन्हें लगा था कि राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा दें देंगे. लेकिन नहीं दिया वे चाहते हैं कि राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और पार्टी को किसी दूसरे अध्यक्ष की तलाश करनी चाहिए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मजेदार मीम्स

बात दें कि भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में जहां 300 के पार लोकसभा की सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस के लिए दुःख की बात है कि राहुल गांधी अमेठी से अपनी पुस्तैनी सीट को भी बचा नहीं पाए. वे इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए.