India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच राहुल गांधी ने क्रोनोलॉजी के जरिए केंद्र पर साधा निशाना, पूछा-मोदी सरकार चीन या भारतीय सेना के साथ है?
भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमलावर है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला समय-समय पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच एक बार राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने क्रोनोलॉजी समझा कर पूछा है कि आखिर मोदी सरकार क्यों डरती है.
नई दिल्ली, 16 सितंबर. भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमलावर है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) समय-समय पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच एक बार राहुल गांधी ने केंद्र सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है. राहुल ने क्रोनोलॉजी समझा कर पूछा है कि आखिर मोदी सरकार क्यों डरती है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए-PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी क़र्ज़ा लिया, फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ. मोदी सरकार भारतीय सेना. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi on COVID-19: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में भारत-चीन मसले पर बयान देते हुए कहा है कि पिछले 6 महीने में सीमा पर कोई भीं घुसपैठ नहीं हुई है. दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सांसद द्वारा पूछे गए सवाल के बाद यह लिखित जवाब दिया था.