IND vs NZ: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- भारत के मैच हार जाने पर कश्मीर में हुई आतिशबाजी, बंद कर देनी चाहिए सारी सुविधाएं, भूखे मरेंगे तो...
अनिल विज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'भारत के वर्ल्ड कप में क्रिकेट मैच हार जाने पर कश्मीर में पटाखे व आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाने वालों की सब सुविधाएं बन्द कर देनी चाहिए. भूखे मरेंगे तो अक्ल ठिकाने आ जायेगी.' अनिल विज हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य, खेल, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा (Haryana) सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zeland) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले से संबंधित एक ट्वीट किया है. अनिल विज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'भारत के वर्ल्ड कप में क्रिकेट मैच हार जाने पर कश्मीर (Kashmir) में पटाखे व आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाने वालों की सब सुविधाएं बन्द कर देनी चाहिए. भूखे मरेंगे तो अक्ल ठिकाने आ जायेगी.' बता दें कि रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद टीम इंडिया को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) सेमीफाइनल में बुधवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया की हार पर कश्मीर में हुए जश्न पर अनिल विज ने इस तरह ट्विटर पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अनिल विज के इस ट्वीट को 500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 86 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. ज्ञात हो कि अनिल विज में स्वास्थ्य, खेल, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. यह भी पढ़ें- महिला रेसलर विनेश फोगाट ने खोली हरियाणा के मंत्री अनिल विज के दावों की पोल, कहा- सूबे में खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सुविधा
गौरतलब है कि बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाये रखा. भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. भारत 49.3 ओवर में 221 रन पर सिमटा.
भाषा इनपुट