लोकसभा चुनाव 2019: अरुणाचल प्रदेश में आम चुनावों के साथ होंगे विधानसभा चुनाव, तैयारियों में जुटा प्रशासन

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है. देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव होंगे, 23 मई को नतीजे आएंगे. लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा (Assembly) चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को कराने के लिए मंच सज चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

ईटानगर:  लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है. देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव होंगे, 23 मई को नतीजे आएंगे. लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा (Assembly) चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को कराने के लिए मंच सज चुका है. चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्राधिकारियों ने सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी कर दी है.

और सभी सरकारी तंत्र से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की है. निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सभी उपायुक्तों द्वारा अनिवार्य रूप से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से रोकथाम वाला अधिनियम लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना से किया इनकार

गौरतलब है कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान होंगे. इनमें आंध्र प्रदेश (25), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), जम्मू एवं कश्मीर (2), महाराष्ट्र (7), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (2), अंडमान एवं निकोबार (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

 

Share Now

\