नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए शनिवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक पर सबकी नजर है. सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों पार्टी सांसदों और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं (सीएलपी) को शनिवार को बड़ी संख्या में राज्य इकाई के नेताओं के साथ इस बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी शनिवार को निश्चित रूप से नया पार्टी अध्यक्ष चुन लेगी. पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुखों, सीएलपी नेताओं और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के विभिन्न विभाग प्रमुखों और सांसदों की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी की शीर्ष नियामक इकाई सीडब्ल्यूसी प्रदेश इकाई के प्रमुखों, विधायक दल के नेताओं, सांसदों, अग्रणी संगठनों के प्रमुखों और एआईएसीसी के सचिवों के विचार सुनेगी. उन्होंने कहा, "इसके बाद वह नए अध्यक्ष पर निर्णय लेगी."