CM Mamata Challenge: कांग्रेस में हिम्मत है तो वाराणसी में PM मोदी को हराकर दिखाए, सीएम ममता बनर्जी का चैलैंज
ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है. अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए.
Mamata Banerjee On Congress: INDIA गठबंधन में पार्टनर होने के बावजूद ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. सीएम ममता ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपील की और बाकी सीटें सहयोगी दलों को देने को कहा, लेकिन कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी...ममता ने कहा कि कांग्रेस अगर 300 सीट पर लड़ती तब भी इस बात की गारंटी नहीं थी कि वो 40 सीटे जीतेगी भी या नहीं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है. अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल आई थी. लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. हम INDIA गठबंधन में हैं. लेकिन उसके बावजूद मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई. मुझे प्रशासन से इसके बारे में पता चला.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीते. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है इलाहाबाद में जाकर जीतकर दिखाओ, वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आपमें कितनी हिम्मत है.