आईएएनएस और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे का दावा, महाराष्ट्र में NDA को भारी बहुमत मिलने के आसार, मिल सकती है इतनी सीटें
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के महाराष्ट्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना है. आईएएनएस और सी-वोटर के एग्जिट पोल में राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन को 192 से 216 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है.
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के महाराष्ट्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना है. आईएएनएस और सी-वोटर के एग्जिट पोल में राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन को 192 से 216 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 185 सीटें हासिल की थीं, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनी. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन को 55 से 81 सीटें मिलने का अनुमान है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राकांपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन को 84 सीटें मिली थी.
एग्जिट पोल के अनुसार, सोमवार को हुए चुनावों में राजग के वोट शेयर में थोड़ी गिरावट देखी गई है। इसे 46.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि पिछली बार इसे 47.2 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 36.9 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है, जो कि पिछली बार के 38.3 फीसदी वोट से कम है. यह भी पढ़े: ABP न्यूज विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और हरियाणा में अपने दम पर बीजेपी बना सकती है सरकार, विपक्ष का निकला दम
सत्तारूढ़ गठबंधन को क्षेत्र के अनुसार विदर्भ में सबसे अधिक 47-51 सीटें और उत्तर महाराष्ट्र में सबसे कम 21-25 सीटें मिलने की संभावना है। राजग को मुंबई क्षेत्र से 29-33 सीटें, कोंकण में 30-34 सीटें, मराठवाड़ा में 25-29 सीटें और पश्चिम महाराष्ट्र में 40-44 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वोट शेयर के मामले में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मुंबई में 55.3 फीसदी, कोंकण में 49.1 फीसदी, उत्तर महाराष्ट्र में 48.3 फीसदी, विदर्भ में 44.6 फीसदी, पश्चिम महाराष्ट्र में 44.5 फीसदी और मराठवाड़ा में 42.5 फीसदी वोट मिलते प्रतीत हो रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर संप्रग को पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र में 25 सीटें, मराठवाड़ा में 14, उत्तर महाराष्ट्र में 13, विदर्भ में आठ, कोंकण में पांच और मुंबई में सबसे कम चार सीटें मिलने का अनुमान है. यह एग्जिट पोल राज्य के 55,553 मतदाताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है।