MCC Violation Case: हैदराबाद पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में अमित शाह और किशन रेड्डी का नाम हटाया; जानें पूरा मामला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में राहत मिल गई है. तेलंगाना की मोगलपुरा थानें में दायर चार्जशीट से अमित शाह और किशन रेड्डी का नाम हटा दिया गया है.
MCC Violation Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में राहत मिल गई है. तेलंगाना की मोगलपुरा थानें में दायर चार्जशीट से अमित शाह और किशन रेड्डी का नाम हटा दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता जी निरंजन रेड्डी ने 2 अक्टूबर को शाह और किशन रेड्डी के खिलाफ चुनावी सभाओं में नाबालिग बच्चों के उपयोग का आरोप लगाया था.
उन्होंने दावा किया था कि 1 अक्टूबर को हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के शाली बांदा सुधा टॉकीज में बीजेपी ने एक चुनावी रैली की थी. इस दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा कमल का चिह्न दिखवाया गया था.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें अमित शाह, टी यमन सिंह, बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी और विधायक टी राजा सिंह को आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा कांग्रेस ने IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था.