जम्मू: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुँच गए है. बताना चाहते है कि वह अधिकारियों के साथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई रोके जाने के फैसले की समीक्षा करेंगे. साथ ही राजनाथ कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू के चुनिंदा इलाकों का भी दौरा करेंगे. गृहमंत्री अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लेंगे. वही खबर की राजनाथ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर दिए जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे. इसके अलावा, वह राज्य के युवाओं को खेल, टूरिज्म और रोजगार के जरिये मुख्यधारा में लाने के लिए नई योजना पर सभी पक्षकारों से बात करेंगे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए दौरे पर जाने से एक दिन पहले सीएम महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों पर केंद्र सरकार द्वारा इस्लाम के पवित्र महीने के कारण की गई युद्ध विराम संधि तोड़ने का आरोप लगाया.
Union Home Minister Rajnath Singh arrives in Srinagar. He is on a two-day visit to #JammuAndKashmir during which he will meet Chief Minister Mehbooba Mufti and review security arrangements for Amarnath Yatra. pic.twitter.com/sjNNHtLq7m
— ANI (@ANI) June 7, 2018
गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यात्रा से पहले देश के गृहमंत्री राजनाथ ने वार्ता के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा समेत खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. शर्मा ने राय दी है कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलने वाली सैन्य कार्रवाई के दौरान वहां के आम युवकों को मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिशें पूरी तरह सफल नहीं रही. यही वजह है कि गृहमंत्रालय ने युवकों के लिए योजना की नई रूपरेखा तैयार की है.