दिल्ली: बंगाली मार्केट में बाबर रोड के मार्ग बोर्ड को हिंदू सेना ने किया काला, सड़क का नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति पर रखने की मांग की
साइन बोर्ड को काले रंग से पोता (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना (Hindu Sena Workers ) ने शनिवार को बंगाली मार्केट में बाबर रोड (Babar Road) के ‘साइन बोर्ड’ को काले रंग से पोत दिया. संगठन की मांग है कि इसका नाम ‘किसी महान भारतीय व्यक्ति’ के नाम पर रखा जाए.

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इसका नाम बदलें क्योंकि यह एक विदेशी आक्रामणकारी के नाम पर है. इसका नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखें.’’

यह भी पढ़ें : जायरा वसीम को नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं से मिला समर्थन, शिवसेना-बीजेपी ने की आलोचना

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया.’’ इस तरह के साइन बोर्ड की देखरेख करने वाले नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अभी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपबल्ध नहीं हैं.