हौजकाजी मामला: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लगाई फटकार, किया तलब
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शाह ने चांदनी चौक में हुई घटना को लेकर पटनायक को फटकार भी लगाई है. उधर, शाह से मुलाकात के बाद पटनायक ने बताया कि मैंने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी है. हौजकाजी इलाके में हालात अब सामान्य हैं. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) को तलब किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमित शाह ने चांदनी चौक (Chandni Chowk) में हुई घटना को लेकर अमूल्य पटनायक को फटकार भी लगाई है. इस बीच, अमित शाह से मुलाकात के बाद अमूल्य पटनायक ने बताया कि मैंने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी है. हौजकाजी (Hauz Qazi) इलाके में हालात अब सामान्य हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, चांदनी चौक के हौजकाजी इलाके में रविवार देर रात को स्कूटर खड़ा करने को लेकर झगड़ा हुआ और झगड़े के बाद कुछ लोगों ने क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया. दंगा भड़काने के आरोप में चौथे आरोपी की बुधवार को गिरफ्तारी हुई है.
इससे पहले एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बहरहाल, पुलिस की मौजूदगी में देर शाम दोनों समुदायों के लोगों ने तनाव दूर करने के लिए चर्चा की. रविवार रात हुई घटना के बाद से लगातार दूसरे दिन इलाके में तनाव पसरा रहा. पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने कहा, ‘दोनों समुदायों की बैठक में फैसला किया गया कि गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए. हर कोई शांति से रहेगा और बुधवार से बाजार खुलेगा.’ यह भी पढ़ें- दिल्ली: सांप्रदायिक तनाव के बीच हौजकाजी पहुंचे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, कहा- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सद्भाव बनाए रखे लोग
बता दें कि पुरानी दिल्ली का हौजकाजी इलाका हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है. क्षेत्र में पनपे तनाव के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय डॉ. मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया. मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की. सुरजेवाला ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने केंद्र को सूचना दी थी, मगर स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका.
एजेंसी इनपुट