हाथरस लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए गिनती के आठ दिन शेष रह गए हैं. इसी के साथ ही राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी भी काफी तेज हो गई है. सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं.
Hathras Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने राजवीर दिलेर को मैदान में उतारा है. तो वहीं महागठबंधन के तहत सपा ने रामजी लाल सुमन पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट के लिए त्रिलोकी राम उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.
हाथरस लोकसभा सीट पर 1962 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1967, 1971 में भी यहां पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था. वहीं पिछले दो दशक से यहां पर भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व रहा है. बता दें की यह संसदीय क्षेत्र मुस्लिम-जाट वोटर बाहुल्य क्षेत्र है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खोला राज, इस वजह से नहीं की शादी
बता दें कि इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में राजेश कुमार दिवाकर ने बीजेपी (BJP) के लिए परचम लहराया था. जी हां दिवाकर ने 2014 लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बसपा के मनोज कुमार सोनी को 3,26,386 मत से पराजित किया था. राजेश कुमार दिवाकर इस लोकसभा चुनाव में 5,44,277 (51.87%) मत प्राप्त किए थे, वहीं बसपा के मनोज कुमार सोनी को 2,17,891 (20.77%), सपा के रामजी लाल सुमन 1,80,891 (17.24%), रालोद के निरंजन सिंह डांगर को 86,109 (8.21%) और आप के सुन्हारी लाल को 5,043 (0.48%) मत मिले थे.
बता दें कि हाथरस लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है और यहां पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट से इस बार बीजेपी के राजवीर दिलेर हैं जिनके सामने समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन, कांग्रेस के त्रिलोकी राम, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंदर कुमार और लोकदल के राजाराम हैं. इसके अलावा 3 निर्दलीय प्रत्याशी तिलक सिंह, दिनेश साय और हरस्वरूप भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.