चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. वहीं इसमें पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) समेत कुल 78 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) फिर से करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पिउहा सीट से बीजेपी की तरफ से मैदान में उतर रहे है.
बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से और हाल में बीजेपी में शामिल होने वाली महिला पहलवान बबीता फोगट को दादरी से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना कला से टिकट दिया गया है. सूबे के बीजेपी प्रमुख सुभाष बराला टोहाना से चुनावी मैदान में है. वहीं सत्ताधारी पार्टी ने 38 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है और टिकट दिया है.
इससे पहले रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर बैठक की. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल थे. बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए हरियाणा से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया.
First list of 78 BJP candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Haryana. https://t.co/jO0jOshg7m pic.twitter.com/aJIVX66XI7
— BJP (@BJP4India) September 30, 2019
गौरतलब हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है. हालांकि बीजेपी को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त करने के केंद्र के निर्णय को ‘‘जनता का समर्थन’’ और मोदी की लोकप्रियता के बल पर हरियाणा में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है.