नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले रेसलर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और भारत के पूर्व हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह (Former Indian Hockey captain Sandeep Singh) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी (BJP) दोनों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि पहलवान योगेश्वर दत्त (Wrestler Yogeshwar Dutt) हरियाणा के बरोदा से और संदीप सिंह (Sandeep Singh) सिरसा से उम्मीदवार हो सकते हैं.
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला (Haryana BJP Chief Subhash Barala) ने योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और संदीप सिंह (Yogeshwar Dutt) को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. बताना चाहते है कि इससे पहले योगेश्वर दत्त ने कहा था कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मैं जल्द बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.
ज्ञात हो कि रेसलर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह भी पढ़े-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का टिकट पाने के लिए 10 शर्ते करनी होगी पूरी
रेसलर योगेश्वर दत्त बीजेपी में हुए शामिल-
Delhi: Olympic Medallist Yogeshwar Dutt joins BJP (Bharatiya Janata Party), in presence of Haryana Bharatiya Janata Party (BJP) Chief Subhash Barala. pic.twitter.com/9cWmO4Vxe5
— ANI (@ANI) September 26, 2019
वही पूर्व हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह (Sandeep Singh) को उनके शानदार फ्लिक के लिए फिल्कर सिंह के नाम से भी जाता है. संदीप सिंह (Sandeep Singh) को उनके बेहतरीन खेल के लिए सन 2010 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह बीजेपी में हुए शामिल-
Delhi: Former Indian Hockey captain Sandeep Singh joins BJP (Bharatiya Janata Party), in presence of Haryana Bharatiya Janata Party (BJP) Chief Subhash Barala. pic.twitter.com/PAPOiwIO3j
— ANI (@ANI) September 26, 2019
गौर हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर 21 अक्टूबर को मतदान होने वाला है और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.