गुजरात के कांग्रेस विधायकों (Gujarat Congress MLAs) ने गुरुवार को बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बनासकांठा (Banaskantha) जिले के पालनपुर में बंदरों और कुत्तों (Monkeys and Dogs) को खाना खिलाया. गुजरात कांग्रेस के 69 विधायक एक दिन के 'शिविर' (Shivir) के लिए बलराम पैलेस रिजॉर्ट (Balaram Palace Resort) में हैं. दरअसल, गुजरात की दो सीटों पर पांच जुलाई को राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका सता रही है, इसलिए वह उन्हें बाहर लेकर निकली है और रिजॉर्ट में ठहराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां राज्यसभा का मॉक चुनाव कराकर विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि कोई गलती नहीं हो.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पांच जुलाई की सुबह तक वहीं रहेंगे. राज्यसभा उपचुनाव, जिसमें विधायकों को मतदान करना है, के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू होगा. हालांकि कांग्रेस इस बात से इंकार कर रही है कि यह कदम मतदान से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा ‘खरीद फरोख्त’ के प्रयासों के डर से उठाया गया है. हालांकि, कांग्रेस विधायक धवल सिंह झाला ने दावा किया था कि पार्टी को उसके कुछ विधायकों के दूसरे पाले में जाकर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका है. यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में की 'मंगला आरती', गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू
देखें वीडियो-
#WATCH Gujarat Congress MLAs feed monkeys and dogs in Palanpur of Banaskantha district after offering prayers at Balaram Mahadev Temple, earlier today. 69 MLAs of the party are at Balaram Palace Resort, for a one day 'shivir'. pic.twitter.com/6foxhR1mGm
— ANI (@ANI) July 4, 2019
बता दें कि धवल सिंह झाला बागी कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकोर के समर्थक हैं. दोनों ने विधायकों को गुजरात से बाहर ले जाने के पार्टी के कदम की खुलकर आलोचना की है.