गोरखपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन 2 लाख वोटों से आगे, विरोधी हार की कगार पर
योगी का यहां रहा है दबदबा ( फाइल फोटो )

Gorakhpur Lok Sabha Constituency 2019: गोरखपुर लोकसभा चुनाव सीट के रुझान शुरू हो गए है. इस बार गोरखपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को लड़ाई में उतार दिया. वहीं सपा-बसपा और रालोद ने रामभुआल निषाद को उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन त्रिपाठी पर दांव खेला है. वहीं इस बार  उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर सीट पर सभी की निगाहें लगी हैं. अब जबकि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की जंग बाकी है सत्तापक्ष और विपक्ष अपने-अपने दावों से जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इस बार गोरखपुर में 10 उम्मीदवार प्रत्याशी मैदान में हैं. गोरखपुर में 19.54 लाख मतदाता हैं

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2017 योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने और मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों सीटों से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद पिछले साल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इससे पहले, योगी गोरखपुर सीट से पांच बार सांसद चुने जा चुके थे, लिहाजा इस सीट पर बीजेपी की पराजय एक बड़ा झटका था.

यह भी पढ़ें:- गाजीपुर लोकसभा सीट: तीन दशकों में दोबारा नहीं जीता कोई सांसद, क्या दुबारा खिलेगा कमल

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: योगी आदित्यनाथ, 5,39,127 वोट मिलें.

एसपी: राजमती निषाद, 2,26,344 वोट मिलें.

बसपा: राम भुवाल निषाद, 1,76,412 वोट मिलें.

कांग्रेस: अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी, 45,719 वोट मिलें.

साला 2018 उपचुनाव 2018

एसपी: प्रवीण निषाद, 4,56,513 वोट मिलें.

बीजेपी: उपेन्द्र दत्त शुक्ला, 4,34,632 वोट मिलें.

कांग्रेस: डॉ सुरहिता करीम, 18,858 वोट मिलें.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 मई तक हो चूका है वहीं 19 मई अंतिम चरण का चुनाव होंगे हैं और मतगणना 23 मई को की जाएगी.