Goa Municipal Election 2021: गोवा नगर निकाय चुनाव में बजा बीजेपी का डंका, कांग्रेस को फिर लगा जोर का झटका
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

Goa Municipal Election Results 2021: गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए सोमवार को मतगणना हुई. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी (BJP) ने पांच नगर पालिकाओं में जीत दर्ज कर ली है. सत्ताधारी दल का पलड़ा अधिकांश जगहों पर भारी पड़ा है, जबकि कांग्रेस (Congress) का खाता मुश्किल से खुला है. बीजेपी प्रायोजित उम्मीदवारों ने बिचोलिम (Bicholim), वालपोई (Valpoi), पेरनेम (Pernem), कैनाकोना कचोर्रेम (Canacona Curchorem) नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की, जबकि पणजी (Panaji Municipal Corporation Election) शहर के प्रतिष्ठित निगम चुनाव में भी विपक्ष को ही मुंह की खानी पड़ी है. सैंकली नगरपालिका परिषद की एकमात्र सीट पर उप-चुनाव हुआ है, जहां बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की कांग्रेस द्वारा समर्थित उम्मीदवार से हार हुई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आईआईटी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं: बीजेपी

सैंकली नगरपालिका परिषद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की विधानसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है, ऐसे में यहां बीजेपी का सफल नहीं होना पार्टी नेताओं के लिए चिंता का कारण है. हालांकि बीजेपी ने छह नगर पालिका परिषद और एक नगर निगम चुनाव में जीत का दावा किया था. शनिवार को सभी सीटों पर कुल 82.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

चुनावों को पार्टी लाइनों और प्रमुख राजनीतिक दलों पर नहीं लड़ा गया था. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव लड़ने के लिए व्यक्तिगत उम्मीदवारों को उतारा था, अथवा उम्मीदवारों के पैनल प्रायोजित किए थे. गोवा में नगरपालिका चुनावों की प्रक्रिया को कई विवादों का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते यह पार्टी लाइन पर आधारित नहीं होगी.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा "मैं उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं जिन्होंने नगरपालिका चुनाव जीते हैं. सभी नगर पालिकाओं में बीजेपी प्रायोजित उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने पणजी निगम चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. बिचोलिम, वालपोई, पेरनेम, कैनाकोना और कचोर्रेम हम जीत गए हैं. कांकोलिम में करीबी नतीजा है, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी फ्रंट रनर बन जाए."

वहीं, विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने दावा किया कि पणजी और वालपोई में जीत को छोड़कर, बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय उम्मीदवार जीतते हैं, वे सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ सरकार का ही समर्थन करते हैं. बीजेपी के प्रदर्शन को कमजोर बताते हुए कामत ने कहा कि नगर निगम के चुनाव परिणाम यह दर्शाते हैं कि गोवा में भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, छह नगर पालिकाओं और एक नगर निगम के लिए कुल 423 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में थे. जबकि 96 हजार 567 मतदाताओं को चुनाव में अपना वोट डालने का अधिकार था. (एजेंसी इनपुट के साथ)