Goa: कांग्रेस के साथ गठबंधन की शिवसेना की कोशिश नाकाम, संजय राउत ने कही यह बात

गोवा विधानसभा चुनाव पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस गोवा में शिवसेना और NCP के साथ गठबंधन नहीं बना रही है. शिवसेना नेता ने कहा, हमने कांग्रेस के साथ चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo credit: Facebook)

गोवा विधानसभा चुनाव पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस गोवा में शिवसेना और NCP के साथ गठबंधन नहीं बना रही है. शिवसेना नेता ने कहा, हमने कांग्रेस के साथ चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. शिवसेना और NCP ने गोवा में महाराष्ट्र की तरह 'महा विकास अघाड़ी' बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं.

कांग्रेस ने शिवसेना को गोवा में झटका दे दिया है. शिवसेना को उम्मीद थी कि महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी तीनों पार्टियां चुनाव लड़ेंगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके विपरीत कांग्रेस सीधे तौर पर अकेले बीजेपी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुकी है.

शिवसेना को झटका 

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. पार्टी की ओर से जारी सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व मंत्री माइकल लोबो का है जो हाल ही में राज्य की, भारतीय जनता पार्टी की सरकार से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें कालंग्यूट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. गोवा में कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी सूची है.

गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Share Now

\