BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को किया तलब, विवादित बयान को लेकर भेजा समन

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को समन भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह को विवादित बयानों की वजह से पार्टी की तरफ से यह समन भेजा गया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits- Facebook)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को समन भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह को विवादित बयानों की वजह से पार्टी की तरफ से यह समन भेजा गया है. गिरिराज सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. गिरिराज सिंह ने तजा विवादित बयान दारुल उलूम देवबंद को लेकर दिया था. उन्होंने कहा दारुल उलूम को आतंक की गंगोत्री कहा था. गिरिराज सिंह ने कहा था, "देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी, ये सारे यहीं से निकलते हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैंने एक बार कहा था कि ये देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी पैदा हुए आतंकवादी, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं.' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वह गजवा-ए-हिंद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. गजवा-ए-हिंद को भारत में लाकर मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. हम उनका यह मकसद कामयाब नहीं होने देंगे. दिल्ली की हार पर गिरिराज ने कहा कि अगर चूक ना होती तो हम जीती बाजी हारते नहीं.

विवादित बयान को लेकर भेजा समन-

इससे पहले गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर कहा था कि यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ. ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है.

Share Now

\