Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बड़ा बयान, कहा-किसान दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे, ये लाहौर या कराची नहीं है
जेपी दलाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 2 दिसंबर. कृषि कानून (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसान डंटे हुए हैं. इसी के साथ ही बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. विपक्ष जहां केंद्र (Modi Govt) को निशाना बना रहा है वहीं सरकार की तरफ से पलटवार किया जा रहा है. किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे, ये लाहौर या कराची नहीं है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. ये अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. ये लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर बयानबाजी का दौर जारी, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा-कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं. हमने तो किसान भाइयों को वो ताकत दी है जिससे आप मंडी में फसल बेच सकते हैं और चाहें तो मंडी के बाहर किसी भी व्यक्ति को फसल बेच सकते हैं. कहीं भी, किसी भी दाम पर फसल बेचने की आज़ादी मोदी जी ने दी है.