बेनी प्रसाद वर्मा ने लखनऊ में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे अस्वस्थ
देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार यानि आज लंबे समय से अस्वस्थ होने की वजह से लखनऊ में निधन हो गया. वर्मा को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में से एक माना जाता है. वर्मा सपा से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा यूपीए 2 सरकार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे.
नई दिल्ली: देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Verma) का शुक्रवार यानि आज लंबे समय से अस्वस्थ होने की वजह से लखनऊ (Lucknow) में निधन हो गया. वर्मा को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में से एक माना जाता है. वर्मा सपा से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा यूपीए 2 सरकार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री (Ministry of Steel) भी थे.
बेनी प्रसाद वर्मा 1996 में संचार के स्वतंत्र राज्यमंत्री बने थे. वर्मा को इसी साल संसदीय कार्य के राज्यमंत्री का भी जिम्मा सौंपा गया था. 1998 में उत्तर प्रदेश सपा पार्टी के प्रमुख सदस्य बने. इससे पहले वे समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी थे.
बता दें कि वर्मा पहली बार 1992 में उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा का चुनाव जीतकर कैबिनेट मंत्री बने थे. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और फिर सियासत की दुनिया में आ गए. वह लंबे समय तक उत्तर प्रदेश राज्य में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट मंत्री भी रहे.