Amarinder Singh Resigns: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का किया ऐलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: Twitter)

Amarinder Singh Resigns: पंजाब के पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपने बगावती तेवर के आज औपचारिक रूप से कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी छोड़ने को लेकर अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेजा है. यह भी पढ़े: Punjab: पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- Congress ने मुझ पर भरोसा नहीं करके अपने हितों को नुकसान पहुंचाया

अमरिंदर सिंह ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि सोनिया गांधी को एक दिन अपने इस फैसले पर पछताना पड़ेगा. वहीं सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया हैं. अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) रखा है.

अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में बताया कि पार्टी का पंजीकरण चुनाव आयोग (Election Commission) के पास अनुमोदन के लिए लंबित है. इसका खुलासा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चूंकि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे, इसलिए उनके वकीलों की टीम इस प्रक्रिया पर काम कर रही है और उन्होंने चुनाव आयोग में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है.