चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के घटकर पांच प्रतिशत पर आने के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति करने के बजाय सुधी लोगों के सुझावों पर ध्यान दे और अर्थव्यवस्था को गंभीर सुस्ती से उबारने का प्रयास करे.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक हालात गंभीर रूप से चिंताजनक हैं और पहली तिमाही में 5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में हैं.
All-round mismanagement of Modi govt responsible for the worrisome economy: Manmohan Singh
Read @ANI Story |https://t.co/Ir4W7UBnbE pic.twitter.com/ismtDu7Sgn
— ANI Digital (@ani_digital) September 1, 2019
यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- GDP गिर रही है और वो फिट इंडिया की बात कहते हैं
सिंह ने कहा,‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीत को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए सुधी जनों की आवाज सुने.’’