पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर कसा तंज, कहा- वैक्सीन भी बनी जुमला

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान पर तंज सका है और कहा है कि वैक्सीन भी जुमला बन गई है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 28 फरवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान पर तंज सका है और कहा है कि वैक्सीन भी जुमला बन गई है. कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. अब 60 साल की आयु से अधिक लोगों को प्राथमिकता से वैक्सीन का डोज दिए जाने की बात चल रही है.

साथ ही वैक्सीन के दो डोज के लिए पांच सौ रुपये तय किए जाने पर कमल नाथ ने कहा, कुछ माह पूर्व जब चुनावी दौर चल रहा था, कोरोना की वैक्सिन आयी भी नहीं थी तब भाजपा के तमाम नेता देश में, प्रदेश में आम आदमी को फ्री वैक्सीन लगाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे और आज यह जानकर कि देश में बुजुर्गो व गंभीर बीमारी वाले लोगों को भी वैक्सीन के दो डोज के 500 रुपये चुकाना होंगे, बड़ा ही आश्चर्य हुआ. यह भी पढ़ें : COVID-19: देश में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 16752 नए मामले, 113 की मौत

उन्होंने सवाल करते हुए तंज कसा, आम आदमी का तो अभी नंबर ही नहीं आया है? वैक्सीन भी जुमला बनी?

Share Now

\