केरल के पूर्व मंत्री वी. जे. थंकप्पन का 84 साल की उम्र में निधन

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री वी. जे. थंकप्पन (V J Thankappan) का शनिवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे.

पूर्व मंत्री वी. जे. थंकप्पन (File Photo)

तिरुवनंतपुरम:  मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री वी. जे. थंकप्पन (V J Thankappan) का शनिवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि थंककेरल के पूर्व मंत्री थंक्कप्पन का निधनप्पन का शहर के उपनगर में स्थित अपने घर में उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया.

चार बार विधायक रहे थंकप्पन 1987-91 में ई.के. नयनार के कैबिनेट में स्थानीय प्रशासन मंत्री थे. उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं. वाम नेता ने केरल राज्य परिवहन निगम में क्लर्क के रूप काम शुरू किया था, लेकिन जल्द ही वह इसे छोड़कर पूर्णकालिक राजनीति में आ गए.

यह भी पढ़ें: विल्लुपुरम: कार दुर्घटना में अन्नाद्रमुक सांसद एस. राजेंद्रन का निधन, चालक सहित तीन अन्य घायल

उन्होंने सबसे पहले 1983 में नेमन विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की जब वह एक उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे. इसके बाद उन्होंने इसी सीट से हैट ट्रिक पूरी की थी. 2006 में उन्होंने यहां से उपनगरीय नेयट्टिंकारा संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की. थंकप्पन बेहद लोकप्रिय नेता रहे.

Share Now

\